विज्ञापन

लोकतंत्रः मानवता का समान मूल्य अंतरराष्ट्रीय मंच पेइचिंग में आयोजित

लोकतंत्र मानवता का समान मूल्य दूसरा अंतरराष्ट्रीय मंच 23 मार्च को पेइचिंग में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ । सौ से अधिक देशों व क्षेत्रों के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इस में भाग लिया । इस मंच पर कई देशों के पूर्व नेताओं ,अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने.

- विज्ञापन -

लोकतंत्र मानवता का समान मूल्य दूसरा अंतरराष्ट्रीय मंच 23 मार्च को पेइचिंग में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ । सौ से अधिक देशों व क्षेत्रों के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इस में भाग लिया । इस मंच पर कई देशों के पूर्व नेताओं ,अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने लोकतंत्र और वैश्विक शासन ,लोकतंत्र और सभ्यता की विविधताएं ,लोकतंत्र और आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया। उनका विचार है कि लोकतंत्र मानवता का समान मूल्य है और लोकतंत्र पूरा करने के तरीके विविध हैं ।तथाकथित लोकतंत्र मॉडल का निर्यात करना लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है ।विभिन्न सभ्यताओं का सहअस्तित्व मानव सभ्यता के स्वस्थ विकास का रास्ता है ।विभिन्न देशों को विश्व सभ्यता की विविधता का सम्मान कर आदान प्रदान को मजबूत कर एक साथ मानवता के साझे भविष्य का निर्माण करना चाहिए ।

प्रतिनिधियों का विचार है कि चीन ने जो समग्र प्रक्रिया वाला लोकतंत्र प्रस्तुत किया और उस का विकास किया ,उस ने चीनी आधुनिकीकरण के लिए समानताएं बनायीं और शक्ति जुटायी हैं ।चीनी लोकतांत्रिक रास्ते ने विश्व राजनीतिक सभ्यता की प्रगति के लिए चीनी बुद्धिमता प्रदान की है। यह मंच चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग और राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने संयुक्त रूप से आयोजित किया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Latest News