Dominica Award of Honor : डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ प्रदान किया।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को सर्मिपत करता हूं। प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा,‘‘ यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को सर्मिपत है। यह हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों को भी प्रर्दिशत करता है।
Honoured to be conferred with highest national award by Dominica. I dedicate it to the 140 crore people of India. https://t.co/ixOaIzD8gF
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है। वहीं डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के एक पोस्ट के उत्तर में मोदी ने कहा,‘ प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट आपकी बातों से अभिभूत हूं। विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं।
Congratulate PM @narendramodi on being conferred with Dominica’s highest National Award – “Dominica Award of Honour”.
Recognizing PM’s statesmanship, especially support to Dominica during the Covid-19 pandemic, the award reinforces PM @narendramodi’s leadership in being a true… pic.twitter.com/rIbNQnScIX
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘ आपने कोविड-19 के दौरान मिले सहयोग के बारे में बात की। यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया। हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’’ दरअसल प्रधानमंत्री स्केरिट ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा था,‘‘ 2021 में कोविड-19 महामारी के वक्त आपने एस्ट्राजेनेका के 70,000 टीके भेजे जिसने डोमिनिका के लोगों को नयी जिंदगी दी।
Your kind words have touched me, Prime Minister Roosevelt Skerrit.
With deep humility and gratitude, I accept the ‘Dominica Award of Honour.’ I dedicate it to my fellow Indians, who have always cherished India’s friendship with the Commonwealth of Dominica.
You spoke about the… https://t.co/GX0S9Q80kt pic.twitter.com/xrEhzlMXC5
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2024