ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अन्य के खिलाफ नस्ली संदेश भेजने के मामले में पांच पूर्व पुलिस अधिकारियों ने गुनाह कबूला

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ 2020 और 2022 के बीच व्हाट्सऐप पर बेहद नस्ली संदेश भेजने के मामले में मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पांच पूर्व अधिकारियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।ये सभी पुलिस अधिकारी 2001 से 2015 के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके नाम.

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ 2020 और 2022 के बीच व्हाट्सऐप पर बेहद नस्ली संदेश भेजने के मामले में मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पांच पूर्व अधिकारियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।ये सभी पुलिस अधिकारी 2001 से 2015 के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके नाम पीटर बूथ (66), रॉबर्ट लेविस (62), एंथनी एलसम (67), एलन हॉल (65) और ट्रेवर ल्यूटन (65) हैं। अदालत से प्राप्त सूचना के अनुसार, इन पुलिस अधिकारियों पर लगे आरोपों की सुनवाई बृहस्पतिवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत, लंदन में हुई। सुनवाई में सामने आया कि व्हाट्सऐप पर भेजे गए इन संदेशों में भारतीय मूल के नेताओं जैसे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय,प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी के खिलाफ टिप्पणियां की गई हैं।

आरोपों के अनुसार, व्हाट्सऐप समूह में साझा किए गए कुछ संदेशों में प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिड्लटन, पाकिस्तानी मूल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद सहित अन्य नेताओं का भी जिक्र है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ‘एंटी करप्शन एंड एब्यूज कमांड’ के प्रमुख कमांडर जेम्स हरमन ने कहा, ‘‘इन संदेशों की नस्लवादी और भेदभावपूर्ण सामग्री बेहद भयावह है और यह देखते हुए कि प्रतिवादी कभी पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, हम मानते हैं कि यह मामला पोलिसिंग में विश्वास को ठेस पहुंचा सकता है।’’

- विज्ञापन -

Latest News