Iran ने ‘इमेजिंग सैटेलाइट’ को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में किया स्थापित

तेहरानः ईरान ने बुधवार को दावा किया कि उसने एक ‘इमेजिंग सैटेलाइट’ को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी ने देश के संचार मंत्री के हवाले से कहा कि ‘नूर-3’ उपग्रह को पृथ्वी की सतह के ऊपर 450 किलोमीटर पर कक्षा में स्थापित किया गया है। इस प्रक्षेपण या उपग्रह को.

तेहरानः ईरान ने बुधवार को दावा किया कि उसने एक ‘इमेजिंग सैटेलाइट’ को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी ने देश के संचार मंत्री के हवाले से कहा कि ‘नूर-3’ उपग्रह को पृथ्वी की सतह के ऊपर 450 किलोमीटर पर कक्षा में स्थापित किया गया है।

इस प्रक्षेपण या उपग्रह को कक्षा में स्थापित किए जाने के बारे में पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है। ईरान हाल के वर्षों में कई असफल प्रक्षेपण कर चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News