Joe Biden : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान असाधारण परिस्थितियों में ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए बुधवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सराहना की। बाइडन ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका ने आज जिन्हें देखा वह वो कमला हैरिस थीं जिन्हें मैं जानता हूं और जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं। वह एक जबरदस्त साथी और ईमानदार, साहस तथा गुणों से भरी लोक सेवक रही हैं।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘उन्होंने इस राष्ट्रपति चुनाव में असाधारण परिस्थितियों में आगे बढक़र एक ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि जब मैं 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना तो कमला को चुनना मेरा पहला फैसला था। यह मेरा सबसे अच्छा फैसला था। उनकी कहानी अमेरिका की सबसे अच्छी कहानी का प्रतिनिधित्व करती है।”
उन्होंने कहा, ‘‘वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और खुशी के साथ लड़ाई जारी रखेंगी। वह सभी अमेरिकियों के लिए विजेता बनी रहेंगी। सबसे बढक़र, वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिसे हमारे बच्चे आने वाली पीढिय़ों तक देखेंगे क्योंकि वह अमेरिका के भविष्य पर अपनी मुहर लगाती हैं।’’
ट्रम्प को दी बधाई-
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई भी दी। राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया।
बता दें राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस को पूर्ण बहुमत के साथ हरा दिया है। ट्रम्प को 295 सीटें तो हैरिस को 226 सीटें प्राप्त हुई है। इन चुनावों में हैरिस ने कांटे की टक्कर दी।
कमला हैरिस ने स्वीकारी हार-
ट्रम्प की डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के सामने अपनी हार स्वीकार कर ली, लेकिन उन्होंने उन मुद्दों के लिए लड़ाई जारी रखने की कसम खाई, जिन पर उन्होंने चुनाव प्रचार किया था।