Wednesday, October 4, 2023
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeविदेशली छ्यांग ने मलेशिया के प्रधानमंत्री और इंडोनेशिया के उप राष्ट्रपति से...

ली छ्यांग ने मलेशिया के प्रधानमंत्री और इंडोनेशिया के उप राष्ट्रपति से मुलाकात की

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 17 सितंबर को दक्षिण चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की।
इस दौरान, उन्होंने कहा कि इस मार्च में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने साझा भाग्य के साथ चीन-मलेशिया समुदाय के संयुक्त निर्माण पर महत्वपूर्ण सहमति बनाई। चीन मलेशिया के साथ नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति के अनुसार पीढ़ी-दर-पीढ़ी दोस्ती का विकास करने और आपसी राजनीतिक विश्वास का स्तर उन्नत करने को तैयार है। साथ ही, चीन मलेशिया के साथ विकास की रणनीतियों को जोड़ने, “बेल्ट एंड रोड” का उच्च गुणवत्ता वाला संयुक्त निर्माण जारी रखने और “दो देश, दो पार्क” व ईस्ट कोस्ट रेलवे आदि चीन-मलेशिया सहयोग की प्रमुख परियोजनायों को लागू करने को तैयार है। इसके अलावा चीन मलेशिया के साथ नई ऊर्जा वाहनों और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे सहयोग के लिए नए विकास बिंदु बनाने, मानविकी व सांस्कृतिक संवाद को आगे मजबूत करने, दोनों पक्षों के बीच सहयोग के निरंतर विस्तार व सुधार को बढ़ाने, दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने और क्षेत्रीय स्थिरता व समृद्धि में और से ज्यादा योगदान देने के लिये तैयार है।
मुलाकात में अनवर इब्राहिम ने कहा कि मलेशिया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल की अत्यधिक सराहना करता है। मलेशिया विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को आगे मजबूत करने, सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान व आपसी सीख को गहरा करने का इच्छुक है। ताकि और मजबूत मलेशिया-चीन संबंधों की स्थापना की जा सके।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 16 सितंबर को नाननिंग शहर में इंडोनेशिया के उप राष्ट्रपति मारुफ़ अमीन से भी मुलाकात की।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने कहा कि हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से छंगतू में मुलाकात की। उन्होंने चीन और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा बताई। चीन इंडोनेशिया के साथ मिलकर दोनों नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, आपसी राजनीतिक विश्वास को मजबूत करने, एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करने और दोनों देशों के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की गुणवत्ता, स्तर व प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए काम करने को तैयार है। साथ ही चीन इंडोनेशिया के साथ हाथ मिलाकर “बेल्ट एंड रोड” के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण में सहयोग को निरंतर गहरा करने, मानविकी क्षेत्र में आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए और अधिक उभय जीत के परिणाम हासिल करना चाहता है। चीन इंडोनेशिया के साथ बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने, आसियान की एकता व केंद्रीयता की संयुक्त रक्षा करने और पूर्वी एशिया सहयोग की सही दिशा बनाए रखने को तैयार है।
इंडोनेशियाई उप राष्ट्रपति मारुफ़ अमीन ने कहा कि इंडोनेशिया ने आसियान की रोटेशन अध्यक्षता के रूप में इंडोनेशिया की भूमिका के समर्थन के लिए चीन को धन्यवाद दिया। इंडोनेशिया चीन के साथ अर्थव्यवस्था, व्यापार व मानविकी आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने और बहुपक्षीय मामलों में समन्वय व सहयोग को मजबूत करने का इच्छुक है। इसके साथ-साथ इंडोनेशिया दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने और साझा मानव भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने के लिए चीन के साथ संयुक्त प्रयास करने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments