जनजीवन हमेशा शी की प्राथमिकता है

वर्ष 2014 से राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नौ साल तक नये साल का भाषण दिया है । नये साल संबोधन में जन-जीवन हमेशा उनकी प्राथमिकता रही । उन्होंने कहा था कि नये साल के वक्त उनकी सबसे बड़ी चिंता कठिन जीवन बिताने वाले लोग हैं ।चीनी जनता के जीवन का आम स्तर उन्नत हो रहा.

वर्ष 2014 से राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नौ साल तक नये साल का भाषण दिया है । नये साल संबोधन में जन-जीवन हमेशा उनकी प्राथमिकता रही । उन्होंने कहा था कि नये साल के वक्त उनकी सबसे बड़ी चिंता कठिन जीवन बिताने वाले लोग हैं ।चीनी जनता के जीवन का आम स्तर उन्नत हो रहा है ,लेकिन हमें कठिनाई में फंसे लोगों पर अधिक ध्यान देना चाहिए ।

वर्ष 2018 के नये साल संबोधन में शी ने कहा कि हमारे महान विकास का श्रेय जनता को जाता है ।विकास की उपलब्धियां जनता से साझा की जानी चाहिए ।मुझे पता है कि जनता शिक्षा ,रोजगार ,आय ,सामाजिक प्रतिभूति ,चिकित्सा ,निवास व पर्यावरण जैसे मुद्दों पर सबसे अधिक ध्यान देती है।हमारे जनजीवन कार्य में कई असंतोषजनक सवाल हैं ।इसी कारण हमें कार्य बोध और जिम्मेदारी बोध बढ़ानी चाहिए ।हमें जन-कल्याण से जुड़े कामों का बखूबी अंजाम देना चाहिए । वर्ष 2022 के नये साल के संबोधन में शी ने कहा कि मैं भी गांव से निकला था ।मुझे गरीबी का गहरा अनुभव है।हमें वर्तमान सफलता पर फूले नहीं समाना चाहिए ।हमें लंबा रास्ता तय करना है । शी ने कहा था कि हमारा लक्ष्य महान है और सरल भी है यानी समग्र चीनी जनता को बेहतर जीवन दिलाना है ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

 

- विज्ञापन -

Latest News