Australia में मौसम विभाग ने भीषण बाढ़ की दी चेतावनी, उत्तरी क्षेत्र को खाली करने का दिया आदेश

मौसम विज्ञान ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी क्षेत्र में अधिकारियों ने बुधवार रात को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) की सहायता से दक्षिण-पूर्व में स्थित बोरोलूला शहर और इसके आसपास के इलाकों से सैकड़ों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है।

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी क्षेत्र के दूरदराज इलाके में भीषण बाढ़ की चेतावनी के बीच क्षेत्र को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विज्ञान ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी क्षेत्र में अधिकारियों ने बुधवार रात को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) की सहायता से दक्षिण-पूर्व में स्थित बोरोलूला शहर और इसके आसपास के इलाकों से सैकड़ों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में पूर्व-उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘मेगन’ के तबाही मचाने के आसार हैं, जिससे भारी वर्षा होने से मैकआर्थर नदी में जल स्तर 18 मीटर तक बढ़ने का अनुमान है।

उत्तरी क्षेत्र पुलिस आयुक्त माइकल मर्फी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि ‘सौ साल में एक बार आने वाली इस तरह की बाढ़ से निपटने के लिये हम इसे बहुत अधिक गंभीरता से ले रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि बोरोलूला के निवासी सुरक्षित रहें। एडीएफ द्वारा बोरोलूला से लगभग 700 निवासियों को निकालने की योजना सोमवार को मौसम की बिगड़ती स्थिति के कारण टाल दी गयी थी। खराब मौसम में विमान को सुरक्षित रूप से उतरने में होने वाली मुश्किलों को देखते हुए यह फैसला किया गया था।

तूफान में हवाओं की रफ्तार मंगलवार को कुछ कम होने के बाद भी यहां इमारतों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। गुरुवार की सुबह तक, तूफान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) के साथ एनटी की सीमा के करीब पहुंच रहा है, जहां भारी बारिश और तेज हवाएं चल रहीं थी। इसी को देखते हुए मौसम विज्ञान ब्यूरो की ओर से बेहद खराब मौसम और अचानक बाढ़ की चेतावनी दी गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News