आज आईएसएस से निकलकर धरती पर लौटेगा NASA का स्पेसएक्स क्रू-5 मिशन

लॉस एंजिलिसः अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का स्पेसएक्स क्रू-5 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से निकलकर शनिवार को पृथ्वी पर लौटेगा। नासा के अनुसार स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान शनिवार अपराह्न 2:05 बजे आईएसएस से धरती के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा के तट से दूर अटलांटिक महासागर या मैक्सिको की.

लॉस एंजिलिसः अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का स्पेसएक्स क्रू-5 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से निकलकर शनिवार को पृथ्वी पर लौटेगा। नासा के अनुसार स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान शनिवार अपराह्न 2:05 बजे आईएसएस से धरती के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा के तट से दूर अटलांटिक महासागर या मैक्सिको की खाड़ी में रात में करीब 9:02 बजे उतरेगा।

उन्होंने बताया कि नासा के अंतरिक्ष यात्री निकोल मान और जोश कसाडा, जापान एयरस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री कोइची वकाटा और रोकोस्मोस के कॉस्मोनॉट अन्ना किकिना 6 महीने विज्ञान मिशन पर काम करेंगे।उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यान भी महत्वपूर्ण अनुसंधान के बाद पृथ्वी पर लौट आएंगा।

- विज्ञापन -

Latest News