विज्ञापन

अब वसंत त्योहार सिर्फ चीन का ही नहीं बल्कि विश्व का भी है

विएना स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय ने पहली बार चीनी कृषि पंचाग का नया साल मनाया। न्यूयार्क स्थित यूएन मुख्यालय ने फिर वसंत त्योहार मनाने के लिए सांस्कृतिक रात्रि समारोह आयोजित किया ।कई देशों की प्रतीकात्मक इमारतों पर वसंत त्योहार मनाने का रंग दिखाया गया। चीन के ड्रैगन वर्ष का वसंत त्योहार विश्व जनता के लिए चीन और चीनी संस्कृति जानने का एक अच्छा अवसर बन गया।

वसंत त्योहार चीन का सबसे पुराना और सबसे महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है । इस के अलावा दक्षिण कोरिया ,वियतनाम ,सिंगापुर समेत लगभग 20 देशों व क्षेत्रों में वसंत त्योहार कानूनी छुट्टियां हैं ।पिछले साल वसंत त्योहार की छुट्टियों को संयुक्त राष्ट्र की छुट्टियों में भी शामिल किया गया ।78वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष फ्रांसिसी ने बताया कि इसका मतलब है,

कि चीन यूएन व्यवस्था और बहुपक्षवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह ज़ाहिर भी है कि चीनी जनता विश्व के साथ उन की संस्कृति साझा करना चाहती है । वर्तमान में न्यूयार्क से पेरिस तक ,हॉलैंड से मैक्सिको तक ,विश्व की 20 प्रतिशत आबादी विभिन्न तरीकों से चीनी परंपरागत नये साल को धूमधाम से मना रही है।

ड्रैगन व लाइन डांस ,डंपलिंग तैयार करना ,मंदिर मेला ,वसंत त्योहार के दोहे लिखने जैसे रंगबिरंगी गतिविधियां लगभग 200 देशों व क्षेत्रों में नजर आ रही हैं। विश्व चीनी वसंत त्योहार को स्वीकार कर रहा है ,जबकि चीन वसंत की खुशियां विश्व के साथ साझा कर रहा है ।वसंत त्योहार सीमा पार कर विश्व को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति बन गया है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News