जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पाकिस्तानी राजयनिक लौटे Kabul

इस्लामाबादः अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजनयिक मिशन के प्रमुख सोमवार को काबुल लौट गए। उन पर करीब चार महीने पहले अफगानिस्तान की राजधानी में जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद उन्हें अपने वतन वापस बुला लिया गया था। खबराें के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने पुष्टि की है.

इस्लामाबादः अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजनयिक मिशन के प्रमुख सोमवार को काबुल लौट गए। उन पर करीब चार महीने पहले अफगानिस्तान की राजधानी में जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद उन्हें अपने वतन वापस बुला लिया गया था। खबराें के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के मिशन के प्रमुख उबैद-उर-रहमान निज़ामानी काबुल लौट गए हैं। हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भट्टो-जरदारी और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी जिसके बाद निज़मानी अफगानिस्तान गए हैं। यह घटनाक्रम अगले महीने मुत्तकी की इस्लामाबाद की यात्रा से पहले हुआ है।

सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि पाकिस्तानी दूत को वापस भेजने का फैसला फोन पर हुई बातचीत के दौरान किया गया था।निजमानी दो दिसंबर को पाकिस्तानी दूतावास परिसर में टहल रहे थे तभी पास की बहुमंजिला इमारत से शूटर ने उन पर गोलीबारी कर दी। हमले में वह बाल-बाल बच गए लेकिन उनके पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मी के पैर में गोलियां लगीं।

इसके बाद पाकिस्तान ने अपने वरिष्ठ राजनयिक को तुरंत वापस बुला लिया और तालिबान से उसके दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की हैं। सूत्रों ने कहा कि जरदारी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अपने अफगान समकक्ष को औपचारिक निमंत्रण दिया। आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों ने कहा कि मुत्तकी मई के पहले हफ्ते में इस्लामाबाद आ सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News