मलेशिया के पूर्वी तट का रेलवे निर्माण पारस्परिक संपर्क बढ़ाएगाः चीनी विदेश मंत्रालय

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि मलेशिया के पूर्वी तट की रेलवे परियोजना पूरी होने के बाद मलेशिया के पूर्वी व पश्चिमी तट के बीच रेलवे नहीं होने का इतिहास खत्म होगा और तटीय क्षेत्र में पारस्परिक संपर्क का स्तर.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि मलेशिया के पूर्वी तट की रेलवे परियोजना पूरी होने के बाद मलेशिया के पूर्वी व पश्चिमी तट के बीच रेलवे नहीं होने का इतिहास खत्म होगा और तटीय क्षेत्र में पारस्परिक संपर्क का स्तर भी उन्नत होगा ।

रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी से निर्मित मलेशिया के पूर्वी तट की रेलवे परियोजना की पटरी बिछाने की शुरुआत रस्म हाल ही में आयोजित हुई ।मलेशिया के सर्वोच्च नेता अब्दुल्ला ने इस रस्म में भाग लिया ।

प्रवक्ता माओ निंग ने परिचय दिया कि मलेशिया के पूर्वी तट का रेलवे चीन और मलेशिया द्वारा संयुक्त रूप से बेल्ट एंड रोड निर्माण करने की एक प्रतीकात्मक परियोजना है ।अब इस परियोजना का निर्माण सुचारू रूप से चल रहा है ।समग्र परियोजना का आधा भाग पूरा किया गया है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचंग)  

- विज्ञापन -

Latest News