Russian President : भारत और रूस के नेताओं के बीच पारस्परिक वार्षिक वार्ता के लिए स्थापित ढांचे के तहत रूसी राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन के अगले साल भारत की यात्रा करने की उम्मीद है। क्रेमलिन की ओर से यह जानकारी दी गई।
क्रेमलिन के एक सहयोगी यूरी उशाकोव ने हाल ही में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत आने का आमंत्रण मिला है।
उन्होंने कहा कि पुतिन की यात्रा की तारीखें 2025 की शुरुआत में तय की जाएंगी। राजनयिक ने कहा, ‘‘हमारे नेताओं के बीच साल में एक बार बैठक करने का समझौता है। इस बार हमारी बारी है।’’
उषाकोव ने कहा, ‘‘हमें मोदी का आमंत्रण मिला है और हम निश्चित रूप से इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे। हम अगले साल की शुरुआत में संभावित तारीखों पर विचार करेंगे।’’
पुतिन और मोदी नियमित संपर्क बनाए रखते हैं, हर दो महीने में एक बार टेलीफोन पर बातचीत करते हैं। दोनों नेता व्यक्तिगत रूप से भी बैठकें करते हैं, खासकर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के मौके पर।
प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई में 22वें रूस-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मास्को की दो दिवसीय यात्रा की। उन्होंने अक्टूबर में ब्रिक्स समूह के शिखर सम्मेलन के लिए रूसी शहर कजान का दौरा किया था।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने नवंबर में दिल्ली में वरिष्ठ भारतीय संपादकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत और रूस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि पुतिन की यात्रा जल्द ही होने वाली है।
हालांकि, उन्होंने यात्रा की कोई निश्चित समयसीमा की घोषणा नहीं की थी।