अर्जेंटीना जाकर चीन अमेरिका स्पेस स्पर्द्धा भुना रहे अमेरिकी अधिकारी…!

27 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस प्राधिकरण के निदेशक बिल नेलसन ने अर्जेंटीना की यात्रा की । यात्रा के दौरान उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि चीन और अमेरिका तथाकथित स्पेस स्पर्द्धा कर रहे हैं । यह एक शीतयुद्ध का शब्द है । स्थानीय मीडिया ने इस पर टिप्पणी करते हुए.

27 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस प्राधिकरण के निदेशक बिल नेलसन ने अर्जेंटीना की यात्रा की । यात्रा के दौरान उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि चीन और अमेरिका तथाकथित स्पेस स्पर्द्धा कर रहे हैं । यह एक शीतयुद्ध का शब्द है । स्थानीय मीडिया ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नेलसन की इस यात्रा को राजनीतिक उद्देश है । नेलसन चीन-अर्जेंटीना स्पेस सहयोग को बदनाम कर बर्बाद कर रहे हैं ।
ध्यान रहे अर्जेंटीना के नेयुक्वुन में स्थित डीप स्पेस स्टेशन चीन का विदेश में पहला डीप स्पेस सर्वेंक्षण व नियंत्रण स्टेशन है । वह चीन और अर्जेंटीना के लिए बाहरी स्पेस के शांतिपूर्ण विकास व प्रयोग के लिए है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी खुला है । अब तक अमेरिका समेत कई देशों के वैज्ञानिक संस्थानों ने इस डीप स्पेस स्टेशन का प्रयोग किया है । लेकिन चीन-अर्जींटीना स्पेस सहयोग के साथ अमेरिका निरंतर तथाकथित चिंता व्यक्त करता है और झूठी खबर भी फैलाता है । इस के प्रति अर्जेंटीना ने साफ जवाब दिया है और निराधार आरोप को ठुकरा दिया ।
युग बदल गया है ,लेकिन अमेरिका अपनी मानसिकता नहीं बदलना चाहता । वह शीतयुद्ध का पटकथा दोहराना चाहता है । इस पर पूरा विश्व राज़ी नहीं होगा । गौरतलब है कि यूएन बाहरी स्पेस समझौते में साफ लिखा गया है कि कोई भी देश बाहरी स्पेस या उस के किसी भाग पर प्रभुसत्ता होने का दावा नहीं कर सकता और दूसरे का बहिष्कार नहीं कर सकता ।
अपने अंतरिक्ष कार्य का विकास करने के आरंभ से ही चीन शांतिपूर्ण उद्देश्य पर कायम रहता आया है । स्पेस मानवता का समान घर है , न कि आधिपत्य का अखाड़ा ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News