प्रशासन बताए तिरंगा रैली के दौरान नफरत फैलाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रशासन से पूछा कि जम्मू में एक तिरंगा रैली के दौरान कथित तौर पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। मुफ्ती ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘जब उपराज्यपाल प्रशासन कश्मीर में तिरंगा यात्रा में व्यस्त था, तो.

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रशासन से पूछा कि जम्मू में एक तिरंगा रैली के दौरान कथित तौर पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। मुफ्ती ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘जब उपराज्यपाल प्रशासन कश्मीर में तिरंगा यात्रा में व्यस्त था, तो जम्मू में एक और घटना हुई, जहां दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों ने खुले तौर पर मुस्लिम नरसंहार का आह्वान किया।’’ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने रैली का एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘हत्या संबंधी नारे’’ लगाए गए। उन्होंने पूछा, ‘‘इस प्रशासन ने इन अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?’’

- विज्ञापन -

Latest News