उपराज्यपाल Manoj Sinha ने G-20 हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बृहस्पतिवार को एक बैठक के दौरान बातचीत की और आगामी दिनों में श्रीनगर में आयोजित होने वाली जी-20 मीटिंग हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में.

जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बृहस्पतिवार को एक बैठक के दौरान बातचीत की और आगामी दिनों में श्रीनगर में आयोजित होने वाली जी-20 मीटिंग हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में जी-20 समिट हो रहा है जोकि हमारे देश के लिए गौरव की बात है व इसके अंतर्गत जो बैठक श्रीनगर में आयोजित होनी है वे पूर्णत: सफल रहे इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करना है।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल बनाए रखे और बैठक को सफल बनाने में योगदान दें। बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राज भटनागर, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, मुख्य सचिव डा.अरुण कुमार मेहता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आर.के.गोयल सहित अन्य भी मौजूद रहे जबकि इस बैठक में अरविंद सिंह (सचिव, केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ) ने आनलाईन माध्यम से शिरकत की।

- विज्ञापन -

Latest News