बढ़ती उम्र के लक्षणों से हैं परेशान…तो आजमाएं DIY एंटी रिंकल फेस मास्क,मिलेंगे ये फायदे

बढ़ती उम्र का असर हमारे चेहरे पर फाइन लाइन के रूप में नजर आने लगता है लेकिन कई बार यंग एज में ही चेहरे पर रिंकल उभरने लगती है।

रिंकल आपके चेहरे को खराब कर देता है। जिसके कारण कॉन्फिडेंस कम होता है रिंकल के कारण हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो आज मै आपको एक ऐसा नुक्सा बताने वाली हुं।

जिसके लिए आपको कही बाहर या पालर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये आपको आपके घर की रसोई में आसानी से मिल जाएंगी। जी हां आपको यहां पर एक ऐसा डीआईवाई बताने वाले हैं जिससे आपके चेहरे की सारी झुर्रियां गायब हो जाएंगी। तो चलिए जानते हैं चावल से बना डीआईवाई मास्क इससे स्किन में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जिससे स्किन सॉफ्ट होती है।

कैसे बनाएं DIY एंटी रिंकल क्रीम:
इसको बनाने के लिए आपको चावल 1/2 कप,अलसी 2 बड़े चम्मच, बादाम का तेल 1/2 चम्मच, एलोवेरा जेल 1/2 चम्मच चाहिए।

बनाने का तरीका:
1 . इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल को भिगो दीजिए। एक रात भिगोकर रखने के बाद चावल को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लीजिए।

2. अब इसे घोलकर मलमल के कपड़े में पलट दीजिए और पानी को अच्छे से छान लीजिए. अब घोलकर पानी में पलट दीजिए।

3.इसके बाद 2 चम्मच अलसी को पानी में डालकर भिगो दीजिए. जैल का रूप जब ले लो तो गैस से उतार दीजिए. एक बर्तन में 3 चम्मच तैयार चावल के पानी में अलसी की जेल को ठण्डा होने के बाद समान मात्रा में एड कर दीजिए।

4.अब इसको मास्क की तरह फेस पर अप्लाई कर लीजिए और 15 मिनट बाद फेस को क्लीन कर लीजिए।

- विज्ञापन -

Latest News