विज्ञापन

दिखना चाहते हैं स्टाइलिश तो जरूर करवाएं ये टैटू, जानें कौन सा ज्यादा है डिमांड में

टैटू बनवाना आज कल ऐसा फैशन ट्रेंड बन चूका है जो हर कोई उसे करवाना चाहता है। खासतौर पर युवाओं में टैटू का बहुत क्रेज है और ये क्रेज अब महिलाओं में भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे तो बहुत तरह के टैटू आप बनवा सकते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टैटू के.

टैटू बनवाना आज कल ऐसा फैशन ट्रेंड बन चूका है जो हर कोई उसे करवाना चाहता है। खासतौर पर युवाओं में टैटू का बहुत क्रेज है और ये क्रेज अब महिलाओं में भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे तो बहुत तरह के टैटू आप बनवा सकते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टैटू के बारे में बताएंगे जो लगभग ज्यादातर लोग उसे करवना चाहते हैं।

लार्ड शिवा टैटू है बॉयज में प्रचलित: टैटू बनवाने को लेकर बॉयज की बात करे तो आज के समय में लार्ड शिवा के टैटू बहुत पसन्द किये जा रहे है । बॉयज में लार्ड शिवा की मान्यता उनके टैटू में भी नजर आती है। बॉयज का टैटू स्टूडियो पर शिवा और शिवा के साइन जैसे त्रिशूल, नाम, ॐ, रुद्राक्ष के साथ साथ शिवा मन्त्र और महामृत्युंजय मन्त्र बनवाना पसन्द कर रहे है। शिवा टैटू डिजाइन बॉयज की पहली पसन्द है जो उन्हें डार्क शेड और डार्क इंक में पसंद है। बॉयज प्रतिशत बॉयज बाईशेप पर टैटू डिजायन बनवा रहे है गर्ल्स की बात करे तो गर्ल्स एंकल और रिस्ट पर टैटू डिजाइन करवाना ज्यादा पसन्द कर रही है।

लव नोट्स और बर्ड्स डिजाइन है गर्ल्स की पसंद: टैटू डिजाइन की बात करे तो गर्ल्स में अब स्टार्स, बटर फ्लाई, और फ्लोरल डिजाइन काफी ओल्ड हो चूका है। गर्ल्स अब इन सब से हटकर हार्ट्स, बर्ड्स, स्क्रिप्ट, स्लोगन, लव नोट्स लिखवाना और डिजाइन करवाना ज्यादा पसन्द है । इसके साथ ही गर्ल्स इंस्पायरिंग मेसेजेस भी डिजायन करवा रही है जो उनकी किसी न किसी खट्टी मीठी यादों से जुड़ा है।

शेडिंग वर्क ने ली ट्राइबल वर्क की जगह: टैटू डिजाइनर प्रीति वर्मा का कहना है की पहले लोगों को ट्राइबल वर्क करवाना ज्यादा पसन्द था लेकिन समय बदलने के साथ साथ डार्क टैटूज और शेडिंग वर्क वाले टैटूज ज्यादा डिमांड में है। प्रीति का कहना है कि डार्क इंक के टैटू और शेड्स वाले टैटूज बॉयज में ज्यादा प्रचलित है।

वाटर स्प्लैश इफ़ेक्ट बना लैटेस्ट ट्रेंड: टैटू डिजाइनर प्रीती का कहना है की इन दिनों वाटर स्प्लैश इफ़ेक्ट डिजायन वाले टैटूज ट्रेंडी है जिसमे डिजाइन के साथ साथ वाटर के स्प्लैश का इफ़ेक्ट दिया जाता है जो बेहद अट्रेक्टिव लगता है। वाटर स्प्लैश टैटू में डार्क ब्लैक इंक डिजाइन में और स्प्लैश इफ़ेक्ट में मल्टी कलर का यूज किया जाता है। लोगों में चलन की बात करे तो ब्लैक कलर की डिजायन और कलरफुल वाटर स्प्लैश कलरफुल इंक में होने के कारण गर्ल्स में ये ज्यादा हिट है।

महिलाओं में भी बढ़ा टैटूज का क्रेज: टैटूज का आमतौर पर क्रेज युवाओं में देखने को मिलता है लेकिन समय के बदलाव के साथ साथ टैटू डिजाइन करवाना लैटेस्ट ट्रेंड बन गया है। जिसके चलते टैटू बनवाना अब महिलाओं में भी प्रचलित होता जा रहा है। टैटू डिजाइनर प्रीती ने बताया कि टैटू का क्रेज अब 40 से 45 वर्ष उम्र की महिलाओं में भी बढ़ रहा है।महिलाए आमतौर पर छोटे टैटू, हस्बैंड नेम के साथ साथ रिलीजियस टैटू और बच्चों के नाम डिजाइन करवा रही है।

ये कलर है चलन में: लोगों में टैटूज में कलर की बात करे ब्लैक कलर आल टाइम फेवरट है लेकिन बॉयज में डार्क कलर पसन्द किया जा रहा है वहीँ गर्ल्स को कलरफुल टैटूज ज्यादा पसन्द है। शेड्स की बात करे तो इंडियन स्किन टोन पर रेड, मरुन्, ग्रीन, और ब्लू कलर इंक चलन में है।

टैटू बनवाने से पहले इन बातों का रखे ख्याल: टैटू बनवाने से एक रात पहले कभी भी अल्कोहल या फिर कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये दोनों ही चीजें हमारे ब्लड को पतला करती हैं। अगर आप इस सावधानी का पालन नहीं करते हैं तो टैटू बनवाने के दौरान खून बहने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है। टैटू बनवाने के लिए कम से कम एक हफ्ते पहले से जमकर पानी पिएं।

 

Latest News