इन तरीकों से करें कपड़े पर लगे दाग-बदबू की मिनटों में छुट्टी

कपड़े धोना बहुत मेहनत का काम है। साथ ही काफी खर्चीला भी। क्योंकि इसमें बहुत सारे पानी के साथ डिटर्जैट और साबुन की जरूरत होती है। हालांकि वाशिंग मशीन के कारण कपड़ों को साफ करने का टेंशन थोड़ा कम रहता है। लेकिन अभी भी शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे कपड़े को पानी में धोने.

कपड़े धोना बहुत मेहनत का काम है। साथ ही काफी खर्चीला भी। क्योंकि इसमें बहुत सारे पानी के साथ डिटर्जैट और साबुन की जरूरत होती है। हालांकि वाशिंग मशीन के कारण कपड़ों को साफ करने का टेंशन थोड़ा कम रहता है। लेकिन अभी भी शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे कपड़े को पानी में धोने और धूप में सुखाने के लिए रखने में मजा आता होगा। खासतौर पर कामकाजी लोगों का पूरा वीकेंड कई बार इस चक्कर में कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता है। ऐसे में आज हम आपको कपड़ों को बिना धोए साफ करने का ऐसे जबरदस्त उपाय बताने वाले हैं, जिसके बाद दोबारा आपको कपड़े के गंदे होने का टेंशन नहीं रहेगा। यिकन नहीं तो खुद ही ट्राई करके देख लीजिए।

जीन्स को बिना धोए ऐसे रखें फ्रेश
बिना धोए जींस को फ्रेश रखने के लिए अपनी जींस को रात भर फ्रीजर में रख दें। ऐसा करने से ठंडे तापमान में बैक्टीरिया मरने लगते हैं। जिससे आपका जींस धोए हुए कपड़े जितना ही फ्रेश लगने लगता है। इसे पहनने से पहले दूध में अच्छे सुखा लें।

तेल का दाग हटाने के लिए
कपड़े को धोने की जरूरत नहीं अगर कपड़ों के किसी हिस्से पर तेल का दाग लग जाए तो इसे सर्फ के घोल में डुबोने ने की जरूरत नहीं है। इसे सबसे पहले टिश्यू से जितना हो सके सोखने की कोशिश करें। अब इस पर थोड़ी मात्ना में बेबी पाउडर छिड़क दें। फिर इसे लगभग 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब इसे झाड़कर साफ कर लें।

रबिंग अल्कोहल से हटाए पक्के दाग
यदि आपके कपड़े पर स्याही या मेकअप का दाग लग जाता है, तो इसे बिना धोए साफ करने के लिए रिबंग अल्कोहल का उपयोग करें। इसके लिए दाग के पीछे कागज़ की एक शीट रखें और दाग को हटाने के लिए शराब में भिगोए हुए कॉटन बॉल का उपयोग करें। इसे सूखने दें आप देखेंगे की कुछ देर में यह दाग पूरी तरह से हट जाएगा।

पसीने के दाग पर नींबू का प्रयोग करें
पसीने की बदबू और इसके दाग के कारण कपड़े गंदे न होने पर भी इसे पानी से धोना पड़ता है, तो नींबू का रस आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए दाग पर थोड़ा सा नमक छिड़कें फिर उस पर एक नींबू का रस निचोड़ें, तब तक रगड़ें जब तक दाग निकल न जाए। ऐसा करने से बदबू और दाग दोनों ही मिनटों में गायब हो जाते हैं।

कपड़े पर लगे कॉफी-चाय के दाग को बिना पानी ऐसे करें साफ
कपड़े पर अगर कॉफी या चाय गिर जाए तो इसे वॉशिंग मशीन या डिटर्जैट से साफ करने के अलावा कुछ भी दूसरा विकल्प समझ नहीं आता है। लेकिन आप इसे बेकिंग सोडा की सहायता से बिना पानी के भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए दाग के एरिया के अनुसार इस पर नमक छिड़कें और सोडा डालें। अब इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर सुबह इसे झाड़ लें, आप देखेंगे की दाग पूरी तरह से साफ हो गया है।

- विज्ञापन -

Latest News