विज्ञापन

इस मखाने की खीर से खोलें सावन का व्रत, गजब का स्वाद, खाएंगे एक बार और दिल मांगेगा बार-बार

सामग्री मखाना – 1 कप दूध – 1 लीटर चीनी – 1 कप देसी घी – 3 चम्मच चिरौंजी – 1 चम्मच कटे हुए मेवे इलायची पाउडर – सबसे पहले मिक्सी में मखानों को दरदरा पीस लें। ध्यान रखें मखाने ज्यादा महीन (बारीक) नहीं हो जाए। – मखाने को दरदरा पीसने के बाद एक पैन.

सामग्री
मखाना – 1 कप
दूध – 1 लीटर
चीनी – 1 कप
देसी घी – 3 चम्मच
चिरौंजी – 1 चम्मच
कटे हुए मेवे
इलायची पाउडर

makhane ki kheer,makhane ki kheer recipe,makhane ki kheer ingredients,makhane ki kheer method,milk,dry fruit makhana

– सबसे पहले मिक्सी में मखानों को दरदरा पीस लें। ध्यान रखें मखाने ज्यादा महीन (बारीक) नहीं हो जाए।
– मखाने को दरदरा पीसने के बाद एक पैन में देसी घी गरम करके इसे हल्का सा भून लें।
– दूसरी ओर, एक बर्तन में दूध में चीनी डालकर अच्छे से पकाएं। फिर मखानों को पके हुए इस मिश्रण में डाल दें।
– दूध में मखाने जब अच्छे से पक जाएं तब सभी कटे हुए मेवों को इसमें मिलाएं।
– इसके बाद इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें।
– खीर को कुछ समय के लिए ठंडा होने दें और फिर परोसें।

Latest News