इस तरह पुरानी बनारसी Saree का करें रियूज, मिलेगा Gorgeous New Look

ज्यादातर पुराने समय की महिलाओं को ट्रडीशनल, बनारसी , सिल्क साड़ी बेहद पसंद होती हैं। लेकिन आजकल की लड़कियां इन साड़ियों को पहनना पसंद नहीं करती है वे ट्रेंड में चलने वाली नए फैशन की साड़ियों को पहनना ही पसंद करती हैं। नए फैंशन आने से बनारसी जैसी कई ओल्ड साड़ियां घर के अलमारी में.

ज्यादातर पुराने समय की महिलाओं को ट्रडीशनल, बनारसी , सिल्क साड़ी बेहद पसंद होती हैं। लेकिन आजकल की लड़कियां इन साड़ियों को पहनना पसंद नहीं करती है वे ट्रेंड में चलने वाली नए फैशन की साड़ियों को पहनना ही पसंद करती हैं। नए फैंशन आने से बनारसी जैसी कई ओल्ड साड़ियां घर के अलमारी में ही सिमट कर रह गई है। कुछ औरते तो ज्यादा पहनकर इन्हे स्टोरूम रख देती हैं या फैंक देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन साड़ियों का दुबारा इस्तेमाल करके हम एक नई ड्रेसेज बना सकते हैं जो ट्रेंड में चलने वाली ड्रेेसेज को भी फेल कर देंगी। इसके अलावा कई एसी चीजें बना सकते हैं जो घर के काफी काम आ सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि पुरानी बनारसी-सिल्क साड़ियों का रियूज कैसे करें-

बनारसी लहंगा- अगर आप साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो साड़ी का लहंगा बनवा लें। बनारसी स्टाइल ट्रडीशनल लहंगे काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। बस घर पर पड़ी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज ले या फिर ब्लाउज भी बनारसी सिल्क स्टिज करवा लें।

बनारसी पैंट सूट या स्कर्ट-
बहुत सी बॉलीवुड दीवाज बनारसी पैंट सूट ट्राई कर चुकी हैं। आप बनारसी साड़ी का पैंट सूट भी स्टिच करवा सकती हैं और सिपंल फ्लेयर्ड या सिगरेट पैंट भी। पैंट की जगह पर आप बनारसी फैब्रिक में स्कर्ट भी बनवा सकती जिसे आप प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ पहनकर खुद को सबसे यूनिक दिखा सकती हैं।

ट्रडीशनल सूट- साड़ी काफी लंबी होती है जिसमें आपका एक शानदार ट्रडीशनल सूट तैयार हो सकता है। अगर साड़ी-लहंगा पहनकर बोर हो गई है तो बनारसी सूट सिलवा लें।अनारकली स्टाइल कमीज के साथ चूड़ीदार या प्लाजो पैंट ट्राई करें। इसके अलावा आप साड़ी की वनपीस गाउन स्टाइल ड्रैस, शरारा सूट भी तैयार करवा सकती हैं।

हैवी दुपट्टा या लॉन्ग जैकेट- साड़ी को दुपट्टे के साइज में काटें और कॉर्नर पर हैवी लटकन लगाकर इसे और भी ग्रैसफुल बना लें। सिंपल सूट के साथ बनारसी दुपट्टा आपको एकदम हटके लुक देखा। वहीं इससे लॉन्ग जैकेट भी बनवाई जा सकती हैं जिसे आप ट्रडीशनल व वेस्टर्न दोनों ही ड्रैसेज के ऊपर कैरी कर खुद को इंडो वेस्टर्न परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

साड़ी से बनाए बैग व अन्य चीजें- ड्रैस बनाने के बाद भी साड़ी के बचे कपड़े को बेकार समझ कर फैंके नहीं बल्कि उससे आप ड्रैस के साथ मैचिंग पौटली बैग तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा इनसे आप स्लिंग-क्लच बैग, छोटी बच्ची के लिए फ्रॉक ड्रैस, कुशन कवर, टेबल कवर, हेयरबैंड, हेयर एक्सेसरीज आदि।

- विज्ञापन -

Latest News