कॉफ़ी पीना तो सभी को बेहद पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं के इसका इस्तेमाल हमारे चेहरे के लिए लाभदायक होता है। दरअसल अगर हम कॉफ़ी से बने फेसपैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा की रंगत निखरेगी और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में चलिए आपको बताते है कॉफ़ी फेसपैक बनाने के कुछ खास आइडियाज और उसके फायदों के बारे में –
कॉफी और हल्दी से बना फेसपैक: कॉफी और हल्दी का फेस पैक स्किन ड्रायनेस, त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है। इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर, आधा चम्मच नारियल का तेल और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस फैस पैक को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। ये फैस पैक पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है।
कॉफी और शहद से बना फेसपैक: कॉफी और शहद का फेस मास्क त्वचा को मॉयश्चराइज करने, झुर्रियों को दूर करने में कारगर है। इस फेस पैक को लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों में भी कमी आती है। कॉफी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें थोड़ा शहद मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।
कॉफी और नींबू से बना फेसपैक: कॉफी में मौजूद तत्व चेहरे के काले धब्बों, सन स्पॉट्स से लड़ता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी लें और इसमें नींबू रस की कुछ बूंद मिला दें। अब इन्हें अच्छे से मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगां और 30 मिनट बाद अपना चेहरा पानी से साफ कर लें। नींबू का रस आपके चेहरे की गंदगी की दूर करता है और निखार लाता है।
कॉफी और एलोवेरा जेल से बना फेसपैक: कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क त्वचा की रंगत में सुधार करता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे त्वचा बैक्टीरिया से सुरक्षित रहती है। कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क बनाने के लिए आप 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 दिन इस फेस मास्क को अप्लाई कर सकते हैं।
कॉफी और दूध से बना फेसपैक: इसे लगाने से चेहरे के एक्ने या मुहांसे, दाग-धब्बे और एक्जिमा की समस्या दूर होती है। इस्तेमाल के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर, डेढ़ टेबलस्पून कच्चा दूध ले लें और इसे अच्छे से मिक्स करें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। कॉफी और दूध का फेस पैक स्किन में कसावट लाता है और उसे चमकदार बनाता है। इस उपाय के हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।
कॉफी और दही से बना फेसपैक: स्किन की ड्राईनेस को ठीक करने और रंगत सुधारने के लिए भी आप दही और कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही और कॉफी का फेस पैक लगाने से चेहरे को ये फायदे मिलते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें और इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं। एक कटोरी में इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसके बाद चेहरे, गले और कान की स्किन पर अच्छी तरह से इसे लगाएं। इसे स्किन पर लगाने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें।