पानीपत में ऑटो रिक्शा पर न बैठाए जाने से गुस्साए दिव्यांग ने तैश में आकर चालक को मारी गोली

हरियाणा के पानीपत में एक रिक्शा चालक को सवारी लेने से इंकार करना बहुत भारी पड़ गया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। जब एक दिव्यांग व्यक्ति रिक्शा चालक से उसे उसके बताए हुए स्थान पर छोड़ने को लेकर बात कर रहा था। रिक्शा चालक ने दूरी ज्यादा बता कर सवारी बैठाने से मना.

हरियाणा के पानीपत में एक रिक्शा चालक को सवारी लेने से इंकार करना बहुत भारी पड़ गया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। जब एक दिव्यांग व्यक्ति रिक्शा चालक से उसे उसके बताए हुए स्थान पर छोड़ने को लेकर बात कर रहा था। रिक्शा चालक ने दूरी ज्यादा बता कर सवारी बैठाने से मना कर दिया।

जिस पर गुस्साए दिव्यांग व्यक्ति ने पिस्टल दिखा कर डराने धमकाने की कोशिश की ओर उक्त स्थान पर छोड़ने के लिए कहा। लेकिन रिक्शा चालक नहीं माना जिस पर दिव्यांग व्यक्ति ने अपना आपा खो दिया, और रिक्शा चालक को गोलियों से भून दिया।

गोलियों की आवाज सुन कर आस पास मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। इससे पहले कि आरोपी भाग पाता मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा।

बाद में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रिक्शा चालक और आरोपी दोनों को ही नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। दोनो की ही हालत गंभीर है। हालांकि पुलिस रिक्शा चालक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News