प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मदरसा संचालक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौलाना फारूक (65) प्रतापगढ़ शहर के मऊहार गांव में मदरसा चलाते थे। आज सुबह उनका शव सोनपुर गांव के पास मिला। बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या किये जाने की आशंका है। हत्या से पूरे ज़लिे में आक्रोश है। उन्होने बताया कि सोनपुर गांव में जमीन और लेनदेन का विवाद हत्या की वजह के रुप में सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार उनकी हत्या में लोहे की रॉड और लाठी डंडे की इस्तेमाल किया गया है।