6 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री Shivraj Chauhan ने कहा-मोदी है तो मुमकिन है’

इससे पहले श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने 32 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।

इससे पहले श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने भी उद्बोधन दिया। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले जो पक्के मकान की पात्रता होती थी,

उसमें 10 हजार रूपए से ज्यादा जिसकी प्रतिमाह आमदनी होती थी, उसको मकान नहीं मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने कहा कि लखपति दीदी बनानी है और हर बहन की आय प्रतिमाह 10 हजार रूपए से ज्यादा करनी है, इसलिए उन्होंने तय कर दिया कि 15 हजार रूपए से ज्यादा भी जिसकी आमदनी होगी, उनको भी पक्का मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले दो पहिया वाहन वालों को भी पक्के मकान की पात्रता नहीं थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि जिनके पास दो पहिया वाहन हैं, उन्हें भी पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसके साथ साथ जिन किसानों के पास ढाई एकड़ सिंचित जमीन और 5 एकड़ असिंचित जमीन हैं, उनको भी पक्के मकान की पात्रता में रखा गया है। ऐसे हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी जी है, जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है। प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। मोदी है तो मुमकिन है।

- विज्ञापन -

Latest News