Air India की फ्लाइट उड़ाने भरने के कुछ ही घंटों बाद बीच रास्ते से लौटी वापस…सामने आई यह वजह

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क उड़ान को मंगलवार सुबह ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण इसे वापस ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौटना पड़ा। न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट के लिए जाने वाली उड़ान AI-119 ने लगभग 2.20 बजे उड़ान भरी और कुछ.

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क उड़ान को मंगलवार सुबह ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण इसे वापस ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौटना पड़ा। न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट के लिए जाने वाली उड़ान AI-119 ने लगभग 2.20 बजे उड़ान भरी और कुछ घंटों के बाद वापस लौट आई।

 

बताया जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी समस्याएं थीं और यात्रियों व चालक दल की सुरक्षा के हित में एहतियाती जांच करने के लिए वापस मुंबई के लिए उड़ान भरने का निर्णय लिया गया था। विमान मंगलवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सुरक्षित रूप से उतरा और तकनीकी जांच के लिए भेजा गया, जबकि एआई अधिकारियों ने सभी यात्रियों की देखभाल की व्यवस्था की।

 

एयरपोर्ट पर फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही उन्हें होटल आवास, उड़ान विकल्प, कैब, भोजन आदि भी दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News