असम CM Himanta Biswa ने की PM Modi से मुलाकात, कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने का दिया निमंत्रण

नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत कर उन्हें कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया है। इसके साथ ही सरमा ने प्रधानमंत्री को जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पित करने, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिवसागर.

नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत कर उन्हें कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया है। इसके साथ ही सरमा ने प्रधानमंत्री को जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पित करने, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की नींव रखने के लिए भी निमंत्रण दिया है।

पीएम के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरे साझा करते हुए सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर बताया,‘मुझे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। उनके निरंतर मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए असम की ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और हमारी बातचीत के दौरान उन्हें चल रहे जन-समर्थक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।‘

सरमा ने अपने अगले पोस्ट में बताया, ‘कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने, जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पति करने एवं तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री को असम आने का निमंत्रण देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।‘

असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके अलावा उन्होंने 2024 में आयोजित होने वाले असम बिजनेस समिट को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इसे निजी निवेश को आकर्षति करने और असम के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित करना है।

- विज्ञापन -

Latest News