सहारनपुर में जमीन के लिये की थी भाई की हत्या, गिरफ्तार

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने इंटरमीडिएट छात्र की हत्या का खुलासा करते हुये मंगलवार को हत्याकांड में शामिल मृतक के चचेरे भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक छात्र पंकज के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए इस हत्याकांड.

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने इंटरमीडिएट छात्र की हत्या का खुलासा करते हुये मंगलवार को हत्याकांड में शामिल मृतक के चचेरे भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक छात्र पंकज के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि बीती तीन अक्टूबर को पंकज का शव देवबंद की काली नदी से बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पत्रकारों को बताया कि मुजफ्फरनगर जिला निवासी रमेश का पुत्र पंकज अपनी बुआ के यहां कायस्थवाडा देवबन्द में रहकर पढाई कर रहा था जिसकी तीन अक्टूबर को हत्या कर दी गयी थी। देवबंद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान मृतक के चाचा के पुत्र अनुराग उर्फ रितिक और उसके साथी उज्जवल धीमान का नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हे अंबेहटा देवबंद रोड पर गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक छुरा जंगल ग्राम बाबूपुर से बरामद किया गया।

अभियुक्त अनुराग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक पंकज उसका तहेरा भाई है और अपने पिता की अकेली संतान है। उसका ताऊ मुझ पर बहुत विश्वास करता था जिनके हिस्से में 07-08 बीघा जमीन जो लगभग 80 लाख रूपये की थी। उसे विश्वास था कि यदि पंकज को रास्ते से हटा दिया जाये तो मुझ पर कोई शक भी नही करेगा और ताऊ उस जमीन को मेरे नाम करा देगे। इसीलिये उसने योजना के तहत अपने दोस्त को कुछ पैसो का लालच देकर साथ ले लिया और 30 सितंबर को बहाने से मृतक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बाबूपुर नंगली काली नदी के पास ले गये और छुरे से पंकज का गला काटकर हत्या कर दी।

- विज्ञापन -

Latest News