खड़े ट्रक से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 24 घायल

जयपुरः राजस्थान में भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बस सड़क पर खडे ट्रेलर (ट्रक) से जा टकराई जिससे बस चालक, परिचालक सहित तीन की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए। थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थरों से भरा ट्रेलर खराब.

जयपुरः राजस्थान में भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बस सड़क पर खडे ट्रेलर (ट्रक) से जा टकराई जिससे बस चालक, परिचालक सहित तीन की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए। थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थरों से भरा ट्रेलर खराब होने के कारण खडा था, इसी दौरान झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही एक ‘स्लीपर’ बस उससे टकरा गई जिससे बस चालक कमलेश (40), परिचालक विजेन्द्र सिंह (38) और एक यात्री बंटी (22) की मौत हो गई जबकि 24 अन्य यात्री घायल हो गए।

बड़ी खबरें पढ़ेंः  बड़ी खबर: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, 21 लोगों की मौत, 18 घायल

उन्होंने बताया कि 20 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि चार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये तथा ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Boney Kapoor ने पहली बार खाले Sridevi के बड़े राज, पढ़कर हो जाएंगे हैरान

- विज्ञापन -

Latest News