शीघ्र होगा जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन : CM Mohan Yadav

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज कहा कि विधानसभा में समृद्ध विधायक समूह निर्वाचित होकर आया है और शीघ्र ही जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। सीएम यादव विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन के माध्यम से प्रदेशवासियों.

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज कहा कि विधानसभा में समृद्ध विधायक समूह निर्वाचित होकर आया है और शीघ्र ही जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। सीएम यादव विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन के माध्यम से प्रदेशवासियों ने विकास के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे संस्थाओं का मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी जन कल्याण और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रभावी रूप से कर रही है। श्री अन्न यानी मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक अभ्युत्थान का पर्व चल रहा है। श्री महाकाल के साथ-साथ ओरछा, सलकनपुर और मैहर में महालोक निर्माण का रोड मैप बनाया जा रहा है।

सीएम यादव ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रशासन का विकेंद्रीकरण हो, अर्थात जिले पर जिला स्तरीय इकाई ,संभाग पर संभाग स्तरीय इकाई और प्रदेश पर प्रदेश स्तरीय इकाई विकास को नीचे तक उतरने के क्रम में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक और मंत्रिपरिषद के सदस्य अपनी भूमिका अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें, इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। विधानसभा में समृद्ध विधायक समूह निर्वाचित होकर आया है, शीघ्र ही जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News