विज्ञापन

G-20 की तैयारियों की बैठक के बाद CM Manohar Lal का बयान, 1 से 4 मार्च तक हरियाणा में होगी G-20 की मीटिंग

दिल्ली के हरियाणा भवन में जी-20 की तैयारियों की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1 से 4 मार्च तक हरियाणा में जी-20 की बैठक की जाएगी। इसके अलावाएंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था में करप्शन खत्म करने को लेकर मंथन होगा। आखिरी दिन मेजबान राज्य को अपनी.

दिल्ली के हरियाणा भवन में जी-20 की तैयारियों की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1 से 4 मार्च तक हरियाणा में जी-20 की बैठक की जाएगी। इसके अलावाएंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था में करप्शन खत्म करने को लेकर मंथन होगा। आखिरी दिन मेजबान राज्य को अपनी संस्कृति, अपनी परंपरा दिखाने का मौका होगा। हरियाणा में कैमरा म्यूजियम, सुलतानपुर लेक और प्रतापगढ़ शाम का दौरा कराएंगे। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर तैयारियां करने को कहा।

Latest News