नीचे ढूंढो…फ्लाइट में सीट से गायब हुआ कुशन, परेशान हुई महिला यात्री

नेशनल डेस्क: बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर बैठने के लिए बनीं बेंच के गायब होने की खबरे आपने आप सुनी होंगी लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि प्लेन की सीट से कुशन गायब हो गया। जी हां ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है इंडिगो की फ्लाइट से, जहां सीट पर रखा.

नेशनल डेस्क: बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर बैठने के लिए बनीं बेंच के गायब होने की खबरे आपने आप सुनी होंगी लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि प्लेन की सीट से कुशन गायब हो गया। जी हां ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है इंडिगो की फ्लाइट से, जहां सीट पर रखा हुआ गद्दा गायब हो गया। सागरिका पटनायक नाम की महिला यात्री जब सीट पर बैठने लगी तो उसने देखा कि सीट से गद्दा गायब था।

 

सीट के नीचे देखो

सागरिका रविवार तड़के पुणे से नागपुर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E-6798) पर सवार हुई थी। सागरिका को सीट नंबर 10ए अलॉट हुई थी। जैसे ही सागरिका अपनी सीट पर पहुंची और बैठने लगी तो उसने देखा कि कुशन गायब है। सागरिका ने केबिन क्रू के सदस्यों को सीट से कुशन गायब होने की जानकारी दी। इसपर केबिन क्रू ने सागरिका से कहा कि सीट के नीचे देखो वहां न गिरा हो।

 

सागरिका ने कुशन के लिए सीट के चारों ओर देखा लेकिन वह नहीं मिला। सागरिका ने फिर केबिन क्रू को बताया कि वहां कही भी कुशन नहीं है। इसके बाद सागरिका को काफी देर तक कॉरिडोर में खड़ा रहना पड़ा। काफी देर बाद एक क्रू सदस्य ने एक अतिरिक्त सीट से एक और कुशन उठाया और उसे सागरिका की सीट पर रख दिया। वहीं जब इंडिगो जैसे एयरलाइन से कुशन गायब होने की खबरें वायरल हुईं तो कपंनी ने इसको लेकर सफाई दी।

 

इंडिगो के सूत्रों ने बताया कि पहले वाले कुशन को बदलने के लिए हटा दिया गया था क्योंकि यह गंदा हो गया था, विमान के स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए एक अतिरिक्त कुशन दिया गया था। ट्विटर पर एयरलाइन ने सागरिका के पति सुब्रत पटनायक के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, कई बार, सीट कुशन उसके वेल्क्रो से अलग हो जाता है, इसे हमारे चालक दल की मदद से दोबारा लगाया गया। एयरलाइन ने आगे कहा कि उनके फीडबैक को नोट कर लिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि वे भविष्य में उन्हें बेहतर सेवा देंगे।

- विज्ञापन -

Latest News