दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 26 जनवरी की परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से प्रारंभ होगी और लाल किला मैदान पर समाप्त होगी। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट पर 9.30 बजे इससे संबंधित कार्यक्रम होगा। मार्ग पर परेड के सुचारू संचालन के लिए विस्तृत यातायात की व्यवस्था और प्रतिबंध रहेंगे। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

ये रास्ते आज से रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आज यानी 25 जनवरी की शाम से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर आज रात 10 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर जाने वाले याताया पर प्रतिबंध रहेगा. सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 26 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात बंद रहेगा. नीचे फोटो में देखें दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई पूरी एडवाइजरी।

- विज्ञापन -

Latest News