पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने एक दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के विशेष जज दिनेश राय

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के विशेष जज दिनेश राय ने आज यहां एक दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सोरेन के रिमांड पर फैसला दो फरवरी को सुनाया जाएगा।पीएमएलए कोर्ट में श्री सोरेन का पक्ष झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने रखा और कहा कि यह प्रिडिकेट ऑफेंस नहीं है। ईडी के वकील ने कहा कि आईपीसी की धारा 120बी के तहत कार्रवाई जारी है इसलिए इन्हें कस्टडी में लेना अनिवार्य है।यह कार्रवाई शेड्यूल ऑफ ऑफेंस में आता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया और कहा कि रिमांड पर फैसला कल सुनाया जाएगा। इससे पहले सोरेन को आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री सोरेन को ईडी की टीम ने भूमि घोटाला मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था।

- विज्ञापन -

Latest News