Diwali 2023: लोगों ने धुएं में उड़ाया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दिल्ली में दिवाली पर जमकर चले पटाखे…हवा फिर खराब

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन दिल्लीवासियों ने कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। पटाके जलाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में एक बार फिर से भारी.

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन दिल्लीवासियों ने कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। पटाके जलाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में एक बार फिर से भारी प्रदूषण फैल गया।

 

दिल्ली के कई इलाकों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की तो वहीं कई इलाकों में पटाखे नहीं जलाए गए। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा।

 

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के दृश्यों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किए गए ताजा पोस्ट और रिपोर्ट्स से पता चला है कि अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे जलाने में हिस्सा लिया है।

 

दिल्ली के कर्तव्य पथ, आजादपुर, राजघाट और इसके अलावा नोएडा में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बता दें कि दिवाली से पहले दिल्ली का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था हालांकि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश से जहां प्रदूषण का स्तर गिरा वहीं ठंड भी बढ़ गई। हालांकि अब एक बार फिर से दिल्ली की हवा खराब स्तर पर आ गई है।

- विज्ञापन -

Latest News