विज्ञापन

गाजियाबाद : दबंगों ने महिला और बुजुर्ग के साथ की मारपीट, CCTV आया सामने

Ghaziabad : गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दबंग एक महिला और एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पहले इन्होंने महिला और बुजुर्ग को सड़क पर पीटा और उसके बाद उनके घर के अंदर घुसकर भी मारपीट की। इस.

Ghaziabad : गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दबंग एक महिला और एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पहले इन्होंने महिला और बुजुर्ग को सड़क पर पीटा और उसके बाद उनके घर के अंदर घुसकर भी मारपीट की। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने दबंगों से अपनी जान को खतरा भी बताया है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में गुहार लगाई है कि आरोपियों पर कार्रवाई करके इंसाफ दिलवाएं। पीड़ित योगेंद्र सिंह नेगी पिछले कई सालों से लोनी के रामपार्क एक्सटेंशन में रहते हैं

पत्नी बाहर साफ-सफाई करती है तो आरोपी उन पर गंदी नजर रखता है और अपशब्दों का प्रयोग करता है
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 25 साल से रामपार्क एक्सटेंशन में रह रहे हैं। आज तक किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। इनके बगल वाले घर के सामने रामकुमार मालिया नाम का एक डॉक्टर रहता है। जो अपने घर के अंदर ही अस्पताल और क्लीनिक चलाता है। दोनों घरों के बीच में 20 फुट रोड है। रामकुमार मालिया आए दिन उनके परिजनों से साफ-सफाई को लेकर बहस और गाली-गलौज करता है। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी बाहर साफ-सफाई करती है तो आरोपी उन पर गंदी नजर रखता है और अपशब्दों का प्रयोग करता है। पीड़ित के मुताबिक उसने जब इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की तो सीसीटीवी लगवाने और आरोपी की हरकतों को रिकॉर्ड करके सूचित करने की सलाह दी गई थी। पीड़ित ने बताया कि 15 दिसंबर को दबंगों ने उनकी पत्नी और बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest News