चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के 15 दिसम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के प्रश्नकाल के दौरान कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की देखरेख में गुरुवार को प्रश्नों का ड्रा हुआ जिसमें 60 प्रश्न निकाले गये। ये प्रश्न 38 विधायकों के हैं जो सत्र का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा सचिवालय को सदस्यों की ओर से कुल 378 प्रश्न प्राप्त हुये हैं। इनमें से 38 विधायकों ने 222 तारांकित प्रश्न पूछे हैं। इसके अलावा 24 विधायकों ने 156 अतारांकित प्रश्न पूछे हैं। एक गैर सरकारी संकल्प की सूचना भी मिली है। सत्र के लिये 32 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और एक अल्पावधि प्रस्ताव और एक कार्य स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
गुप्ता के अनुसार सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 12 दिसम्बर को सुरक्षा सम्बंधी बैठक और 14 दिसम्बर को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई गई है जिसमें सत्रवधि अवधि और इस दौरान किये जाने वाले कार्यों को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।