अवैध शराब तस्करी में 7 गिरफ्तार, नगर पालिका बर्डोद का उपप्रधान भी गिरफ्तार

हरियाणा: अवैध शराब का कारोबार करने वाले इन लोगों के विरुद्ध अब पुलिस कड़ी कार्रवाई में लग गई है। अटेली क्षेत्र में CIA नारनौल की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस लिया है. 15 अगस्त को तीन आरोपितों गिरिराज, सलेंद्र और नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हे न्यायालय में.

हरियाणा: अवैध शराब का कारोबार करने वाले इन लोगों के विरुद्ध अब पुलिस कड़ी कार्रवाई में लग गई है। अटेली क्षेत्र में CIA नारनौल की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस लिया है. 15 अगस्त को तीन आरोपितों गिरिराज, सलेंद्र और नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया। जिनमें से एक आरोपित नरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि दो अन्य आरोपी गिरिराज और सलेंद को पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित करीब पिछले दो साल से अवैध शराब का कारोबार करने में शामिल थे और इसमें आरोपित सलेंद्र का 40 प्रतिशत और आरोपित गिरिराज का 30 प्रतिशत हिस्सा होता था। आरोपितों से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जिला न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए CIA टीम के पुलिस कर्मचारी अमरदीप ने बताया कि इस शराब के अवैध कारोबार में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है।

 

- विज्ञापन -

Latest News