दुबई से शिक्षा प्रमाभ कर चंडीगढ फिर अंबाला में 9 स्कूल बदले योशा ने हर बार किया टॉप

अंबाला: सीबीसी की छात्र योशा की शिक्षा की एक अलग ही कहानी है पिता दुबई में काम करते थे कोरोना काल में वहा से मजबूरी में भारत आना पड़ा चंडीगढ में आकर रहने लगें वहीं पर योशा की पढ़ाई शूरू हो गई कई कारणों से उनके ठिकाने बदलते रहे साथ में योशा के स्कूल लेकीन.

अंबाला: सीबीसी की छात्र योशा की शिक्षा की एक अलग ही कहानी है पिता दुबई में काम करते थे कोरोना काल में वहा से मजबूरी में भारत आना पड़ा चंडीगढ में आकर रहने लगें वहीं पर योशा की पढ़ाई शूरू हो गई कई कारणों से उनके ठिकाने बदलते रहे साथ में योशा के स्कूल लेकीन नही था बदला योशा का पढ़ने का जनून पढ़ाई में बचपन से ही होशियार थी अंबाला में भी योशा ने दसवीं कक्षा में एक बार फिर से टॉप किया।

जिसमे वो तीसरे स्थान पर रही जिसकी उसे टीस थी लेकिन आगे के लिए उसने अभी से कमर कस ली जब हमने उससे संपर्क किया तो वो पढ़ाई के लिए जा रही थी इसलिए रात को उसका इंटरव्यू लिया मां डिंपल गर्ग भी गर्वतिंत कर रही थी खुशी से उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े डिंपल गर्ग ने कहा कि वो अपनी बेटी को खूब पढ़ाएगी ओर एक अच्छा नगरिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी उन्हे अपनी बेटी पर मान है हमारा नाम रोशन किया है।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News