भिवानी: शहर के आऊटर चरखी दादरी मार्ग पर बनाए गए कचरा डम्पिंग प्वाइंट पर पड़ौसी जिले व कस्बों के कूड़ा डालने को लेकर नगरपरिषद के पार्षद मुखर होने लगे है। नप के पार्षदों ने सर्व सम्मति से एक अगस्त से बवानीखेड़ा, लोहारू, चरखी दादरी का कूड़ा नहीं डालने देने का निर्णय लिया है। पार्षदों ने सर्व सम्मति से इसके विरोध में 30 जुलाई चरखी दादरी रोड स्थित डम्पिंग प्वाइंट के समक्ष क्रमिक धरना देने का भी ऐलान किया है। पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया और डम्पिंग प्वाइंट को आबादी से दूर स्थापित नहीं किया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे।
मंगलवार को पार्षद सुभाष तंवर के बुलावे पर नगरपरिषद में नप चेयपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सहित पार्षद पहुंचे। पार्षदों की आयोजित बैठक में शहर के चरखी दादरी रोड स्थित कचरे के डम्पिंग प्वाइंट को आबादी से दूर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही वक्ताओं ने बताया कि अभी तक यहां पर भिवानी शहर का ही कूड़ा डाला जाता था,लेकिन अब एक अगस्त से चरखी दादरी, लोहारू व बवानीखेड़ा कस्बे का भी कचरा डाले जाने की योजना है। अगर इन कस्बों का भी यहां पर कचरा डालना शुरू कर दिया तो यहां पर कूड़े का पहाड़ बन जाएगा।