नूंह-मेवात: सरकार द्वारा लागू की गई चिराग योजना के तहत ब्लॉक पुराना के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का दाखिला नहीं होने पर लोग परेशान हैं। जिसको लेकर लोगों ने डीसी से शिकायत की। बता दें कि शिकायतकर्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान चिरायू योजना के तहत ब्लाक पुनहाना के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दाखिला के लिए कोई भी सीटें निश्चित नहीं की गई हैं। जबकि फिरोजपुर झिरका व नूह में बच्चों के दाखिले के लिए सीटें निश्चित की गई हैं, ब्लॉक पुनहाना में बच्चों के दाखिले के लिए सीट निश्चित ना करने से ब्लॉक पुनहाना के गरीब बच्चे दाखिले से वंचित रह जाएंगे। वहीं इस मामले में डीसी से शिकायत की गई हैं। और मांग की गई हैं कि चिराग योजना को पुनहाना में भी लागू किया जाए। ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके ।