हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत दी है। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कर्मियों को बेसिक पे 20 प्रतिशत का विशेष भत्ता दिया जाएगा। हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधन के दौरान ये घोषणा की। करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशभर के पुलिसकर्मी और कमांडो के वर्दी भत्ता में ढाई गुना बढ़ातरी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कर्मियों को 20 प्रतिशत का विशेष भत्ता दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि सरकार की ओर से पुलिस की राशन, डाइट भत्ते में 2.5 गुना की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा चुकी है।
पढ़े बड़ी खबरें : दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की