चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। खट्टर ने आज ट््वीट कर कहा, ‘‘बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती, घृणा को तो केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, ये एक अटूट सत्य है। आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध जी के सत्य, अहिंसा और शांति के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।