राजकीय कॉलेज के सभागार भवन में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने के लिए हरियाणा कला परिषद की ओर से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई. यह कार्यक्रम “एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम” थीम के साथ चल रही साइक्लोथॉन के महेंद्रगढ़ आगमन पर आयोजित करवाया गया था. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने नशा के खिलाफ एक जंग की शुरुआत की है। हम सब एकजुट होकर इस बुराई को जड़ मूल से मिटाएंगे तथा इस पर जीत हासिल करेंगे।