डीएचबीवीएन पांच मई को सुनेगा हिसार जोन के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत

चंडीगढ़: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई पांच मई को डीएचबीवीएन हिसार के कार्यालय में की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी।.

चंडीगढ़: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई पांच मई को डीएचबीवीएन हिसार के कार्यालय में की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी।

एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में रजनीश गर्ग करेंगे। इसमें गलत बिलिंग (एक से तीन लाख तक की राशि), वोल्टेज संबंधित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर बदलने में देरी शामिल हैं।

 

- विज्ञापन -

Latest News