करवा चौथ के दिन भी खरीदारी करने वाली महिलाओं से बनी रही बाजारों की रौनक

महिलाओं का त्यौहार करवा चौथ आज है जिसको लेकर बाजार कई दिन पहले से ही सज गए थे ! आज महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखा हुआ है ! हालांकि कल सभी महिलाओं ने मेहंदी लगा ली थी ख़रीदादारी भी कल कर ली थी लेकिन कुछ महिलाये आज भी बाजार.

महिलाओं का त्यौहार करवा चौथ आज है जिसको लेकर बाजार कई दिन पहले से ही सज गए थे ! आज महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखा हुआ है ! हालांकि कल सभी महिलाओं ने मेहंदी लगा ली थी ख़रीदादारी भी कल कर ली थी लेकिन कुछ महिलाये आज भी बाजार में खरीददारी करती व मेहंदी लगवाती हुई नज़र आई ! महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आज पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखा है इसीलिए वे ख़रीदारी करने आई है ! वही दुकानदार महिला ने बताया कि इस बार कई सालो बाद त्योहारों पर बाज़ारो में रौनक देखने को मिल रही है !

वीओ–कोरोना के कई साल बाद बाजारो में त्योहारों पर फिर से रौनक लौट आई है अब बाजार पहले की ही तरह से सजे हुए नज़र आ रहे है ! महिलाओं का त्यौहार करवाचौथ से कुछ दिन पहले ही बाजार सज गए थे ओर एक दिन पहले देर रात तक महिलाये बाज़ारो में खरीददारी करती नज़र आई व मेहंदी लगवाती नज़र आई कुछ महिलाये बाज़ारो में ज्यादातर भीड़ होने के कारण कल मेहंदी नहीं लगवा पाई थी वे आज करवाचौथ वाले दिन खरीददारी करती नज़र आई व मेहंदी लगवाती नज़र आई ! ख़रीदारी कर रही महिला शालू ने बताया कि उन्होंने अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखा है ! उन्होंने कहा कि ये त्यौहार पति- पत्नी के प्यार का त्यौहार है इसी को लेकर वे यहाँ पर ख़रीदारी कर रही है ! वही दूकानदार महिला पूजा ने बताया कि काफी सालो बाद बाज़ारो में त्यौहारो पर रौनक देखने को मिली है कल उन्होंने देर रात्रि तक दुकान खुली रखी थी जिसके लिए प्रशासन ने भी उन्हें सहयोग किया है !

- विज्ञापन -

Latest News