पिता ने कर्ज लेकर भेजा था नौकरी पर, नौकरी वालो ने किया ये हाल, डिप्रैसन में युवक ने उठाया ये बड़ा कदम

नू्ंह: उस घर की जिस घर का चिराग बुझ गया है। जिस पिता ने अपने बेटे को 50 हजार रुपए का कर्ज लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर इसलिए दिए थे कि इनका जीवन स्तर सुधर जाएगा, लेकिन इन्हें क्या पता था इनके घर का चिराग ही बुझ जाएगा। बता दे की मेवात जिले के.

नू्ंह: उस घर की जिस घर का चिराग बुझ गया है। जिस पिता ने अपने बेटे को 50 हजार रुपए का कर्ज लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर इसलिए दिए थे कि इनका जीवन स्तर सुधर जाएगा, लेकिन इन्हें क्या पता था इनके घर का चिराग ही बुझ जाएगा। बता दे की मेवात जिले के सिरोली गांव से दो दिसंबर को 18 वर्षीय आदिल नाम का लड़का लापता हुआ था। 2 दिसंबर से ही आदिल को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लग रहा था। सुराग लगता भी क्यों क्योंकि उनकी तो 2 दिसंबर को ही कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी।

आज सुबह जैसे ही गांव के लोगों को कुएं में आदिल की डेड बॉडी तैरती हुई दिखाई दी तो गांव में हड़कम मच गया। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और 18 वर्षीय आदिल का शव को बाहर निकाला। आदिल के परिजनों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आदिल इस नौकरी के चलते डिप्रैशन का शिकार हो गया था। साथ ही जहां आदिल की नौकरी लगी थी उस कंपनी को भी फ्रॉड बताया और कहा कि डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी आदिल को कोई तनख्वाह नहीं दी गई..जिसके चलते आदिल ने परेशान होकर ये कदम उठाया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। 18 वर्षीय आदिल अभी अन मैरिड था उनकी मौत से उनके परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। लेकिन क्या आदिल के परिवार को इंसाफ मिल पाएगा। उस पिता का क्या हाल हुआ होगा जब उसे पता चला होगा, कि जिस बेटे को उसने 50 हजार का कर्ज लेकर नौकरी के लिए भेजा था वो फ्रॉड कंपनी का शिकार होकर अपनी जीवन लीला खत्म कर चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News