पंचकूला: हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सेक्टर 5 पंचकूला में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। डॉ. सतबीर सिंह कादियान ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस शुभ अवसर पर डॉ कादियान ने हमारे देश के मौलिक कानूनों और संविधान के बारे में अवगत कराया। अपने भाषण में उन्होंने देशभक्ति के महत्व पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य और राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत की संस्कृति पर जोर दिया।
एमएल राणा चीफ इंजीनियर भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने हरियाणा सिंचाई विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया। अनुराग गोयल कार्यकारी अभियंता डब्ल्यूएस डिवीजन पंचकुला ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम का समापन देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया।