विज्ञापन

Haryana News : 4 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, परिवार के दो सदस्य घायल

यमुना नगर(हरीश कोहली) : दुर्गा गार्डन कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है जहां चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बता दें इस हमले में 28 वर्षीय अमित उर्फ बाबू, उसकी मां मीणा और पिता अनिल कुमार घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक.

- विज्ञापन -

यमुना नगर(हरीश कोहली) : दुर्गा गार्डन कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है जहां चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बता दें इस हमले में 28 वर्षीय अमित उर्फ बाबू, उसकी मां मीणा और पिता अनिल कुमार घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर अचानक घर में दाखिल हुए और बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए।

चार राउंड चली गोलियां, अमित के सिर पर लगी चोट..

डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि गोलीबारी में अमित के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि उसकी मां मीणा की बाजू में गोली लगी है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जैसे ही घायल बयान देने के काबिल होगे उनकी स्टेटमेंट रिकॉर्ड की जाएगी। डीएसपी के मुताबिक इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

चार साल पुराने मर्डर केस में शामिल था अमित..

डीएसपी राजीव मिगलानी के अनुसार, अमित चार साल पहले हुए एक हत्या के मामले में शामिल था और पिछले दो साल से जमानत पर था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस हमले का उस पुराने मर्डर केस से कोई संबंध नहीं है। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमला किसी आपसी रंजिश का नतीजा था या इसके पीछे कोई और वजह है।

Latest News