Haryana Roadways ने दी बुजुर्गों को राहत: अब 60 साल के लोगों का बस में लगेगा आधा किराया

अब हरियाणा की रोडवेज बसों में 60 साल के बुजुर्गों को किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। चाहे वह बस प्राइवेट हो या फिर सरकारी। पहले यह सुविधा 65 साल के बुजुर्गों को मिल रही थी। हालांकि बुजुर्ग महिलाओं के लिए यह सीमा 60 साल ही थी, और आज इसी कड़ी में फरीदाबाद.

अब हरियाणा की रोडवेज बसों में 60 साल के बुजुर्गों को किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। चाहे वह बस प्राइवेट हो या फिर सरकारी। पहले यह सुविधा 65 साल के बुजुर्गों को मिल रही थी। हालांकि बुजुर्ग महिलाओं के लिए यह सीमा 60 साल ही थी, और आज इसी कड़ी में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बुजुर्गों को बस स्टैंड से पास दिया गया। सभी बुजुर्गों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। जीएम रोडवेज लेखराज ने बताया कि आज हमने बुजुर्गों को पास वितरीत किए हैं। रोडवेज बसों में अब 60 वर्ष के बुजुर्ग महिला व पुरुष का आधा किराया लगेगा।

यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह लाभ केवल हरियाणा के लोगों को मिलेगा। हरियाणा से बाहर जाने वाली रोडवेज बसों में भी रियायती दरों पर यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) डेटाबेस से सत्यापन के बाद ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। सभी बुजुर्गों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। वही पास कलेक्ट करने के बाद बुजुर्ग ने बताया कि अब उसे यात्रा करने में हरियाणा सरकार की वजह से कोई दिक्कत नहीं होगी। रोडवेज बसों में सिर्फ आधा किराया ही लगेगा।

- विज्ञापन -

Latest News